ट्रेन के डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का काम जारी
समस्तीपुर रेलमंडल में 54 कोच होंगे आइसोलेशन वार्ड में तब्दील
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कोरोना के संकट से निपटने के लिए भारतीय रेलवे भी अपने कोचों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने में जुटा हुआ है. बिहार में समस्तीपुर रेलमंडल भी इसकी तैयारी में लग गया है.
समस्तीपुर रेलमंडल के कोचिंग डिपो में खड़ी ट्रेनों के 54 कोचों को आइसोलेशन कोच में तब्दील किया जा रहा है. इसमें 20 कोच आइसोलेशन कोच के रूप में तैयार कर लिए गए हैं. इस कोच में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को इलाज की सारी सुविधा प्रदान की जाएगी. यात्री रेल के कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का काम समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, सहरसा समेत पांच जगहों के रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो में चल रहा है. मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि रेलवे बोर्ड के जरिए 54 कोच का लक्ष्य दिया गया, जिसमें 20 कोच को आइसोलेशन कोच में तब्दील कर दिया गया है. जल्द ही बाकी बचे कोचों को भी आइसोलेशन कोच बना दिया जाएगा.